है नाम तुम्हारा ‘पाक’ मगर
ज़ेहादी हरकत करते हो,
भारत से ही तुम जन्मे हो
और उसी पे हमला करते हो।।
————————————-
रत्ती भर टुकड़े की खातिर
संस्कारों को तुम भूल गए,
ख़ुद गंदी हरकत की तुमने
और एक माँ की पीड़ा भूल गए।।
————————————-
इतना तो मालूम हो ही गया
तुम कायर भी जेहादी भी,
40 को मारने वाले तुम
पक्के कलयुगवादी भी।।
————————————-
जो हरकत तुमने की अबकी
उससे बच्चा बच्चा शर्मिंदा है,
हथियार थाम वो कहता है
तू अब तक कैसे जिंदा है।।
———————————
शुरुवात करी है तुमने पर
इंतकाम तुम्हारा करेंगे हम,
इस बार विश्व के पन्नों पर
इतिहास तुम्हारा लिखेंगे हम।।
————————————–
हम लिखेंगे कि एक गीदड़ ने
एक शेर पे हमला बोला था,
फिर विश्व हँसेगा तुम पे ही
और बोलेगा कैसा मूर्ख था।।
—————————————
हाँ लेकिन बात सुनो मेरी
इस बार फैसला हम लेंगे,
4o के बदले में हम
पूरा भूगोल बदल देंगे।।
_A TRIBUTE TO OUR SOLDIERS_